विराट कोहली ने बीते सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

वहीं रोहित शर्मा 7 मई को पहले ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं.

कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 123 मैच खेलकर 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं.

इस दौरान कोहली ने 31 अर्धशतक और 30 शतक लगाए हैं. जिसमें 7 दोहरे शतक भी शामिल हैं.

वहीं रोहित ने 67 टेस्ट मैच खेलकर 40.58 की औसत से 4301 रन बनाए हैं.

इस दौरान उन्होंने 18 अर्धशतक और 12 शतक लगाए हैं. जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है.

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान के तौर पर कोहली ने 68 मैच खेले हैं.

इस दौरान उन्होंने 40 मैच जीते हैं, वहीं 17 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है.

रोहित ने 24 मैचों भारतीय टीम की कप्तानी की है. इस दौरान उन्होंने 12 मैच जीते हैं, जबकि 9 मुकाबलो में हार मिली है.

आंकड़ों की मानें तो टेस्ट में कोहली, रोहित से बेहतर हैं.