शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के मशहूर ऑलराउंडर रहे हैं, जिन्हें उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है



शाहिद अफरीदी ने साल 2000 में अपनी ममेरी बहन नादिया से शादी की थी.



शादी के समय नादिया की उम्र मात्र 16 वर्ष व अफरीदी की उम्र 20 साल थी.



नादिया पेशे से डॉक्टर हैं और मीडिया व लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं



नादिया और अफरीदी पांच बेटियों के माता-पिता है.



उनकी बेटियों के नाम हैं- अक्सा, अंशा, अजवा, अस्मारा और अरवा



अफरीदी बेटी अंशा की शादी को लेकर काफी चर्चा में रहे थे



उनकी बेटी अंशा की शादी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से हो चुकी है



अफरीदी और नादिया की शादी को करीब 25 साल हो चुके हैं,और उनका पारिवारिक जीवन खुशहाल है



शाहिद अफरीदी ने 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था