विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं



Forbes के अनुसार कोहली की कुल संपत्ति करीब 1050 करोड़ रुपये है



उन्हें बीसीसीआई द्वारा हर साल 7 करोड़ का रिटेनर कान्ट्रेक्ट मिलता है



आईपीएल में उन्हे रॉयल चैलेन्जर द्वारा 2018 से 2021 तक 17 करोड़ व 2025 से 21 करोड़ प्रति सीजन सैलरी मिलती आई है



कोहली की कमाई का बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है.वह 18 से ज्यादा ब्रांड का प्रमोशन करते हैं



उनकी एंडोर्समेंट फीस प्रति ब्रांड 7.5 से 10 करोड़ तक होती है



सोशल मीडिया पर भी कोहली एक पोस्ट का 11 करोड़ तक चार्ज करते हैं



कोहली अपने खुद के ब्रांडस जैसे WROGN और ONE8 से भी अच्छी कमाई कर लेते हैं



उन्होने कई रेस्टोरेंटस जैसै ONE8 COMMUNE और बिजनेस में भी निवेश किया है



उनके पास Bently,Audi,और BMW जैसी कई मँहगी व लग्जरी गाड़ियां है