क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसा हुआ जब क्रिकेटर खेल भावना भूल गए



शेन वार्न vs मार्लन सैमुअल्स :
2012-13 की बिग बैश लीग में इनके बीच तीखी बहस हुई जिसके चलते वार्न ने सैमुअल्स की ओर गेंद फेंकी, जवाब में उन्होने बल्ला हवा में फेंक दिया.


डेनिस लिली vs जावेद मियांदाद
1981 में पर्थ टेस्ट में लिली ने मियांदाद को लात मारी और मियांदाद ने बल्ला उठाकर जवाब देने की कोशिश की, लेकिन अंपायरो ने स्थिति को संभाल लिया.


हरभजन सिंह vs श्रीसंत
IPL 2008 में हरभजन ने श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद श्रीसंत रोते नजर आए और हरभजन सिंह को टू्र्नामेंट से बैन कर दिया गया था.


एंड्रयू साइमंड्स vs हरभजन सिंह
2008 सिडनी टेस्ट में एंड्रयू ने हरभजन पर नस्लीय टिप्पणी का आरोप लगाया, जिसके चलते उन्हें 3 मैचो के लिए बैन किया गया था.


ग्लेन मैक्ग्रा vs रामनरेश सरवन
2003 में एंटीगुआ टेस्ट में दोनों के बीच बहस के चलते मैक्ग्रा की टिप्पणी पर सरवन ने करारा जवाब दिया जो खेल की सीमाओं को पार कर गया.


गौतम गंभीर vs शाहिद अफरीदी
2007 गुवाहटी में वनडे मैच के दौरान दोनों ने एक-दूसरे को अपशब्द कहे, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया.


इशांत शर्मा vs कामरान अकमल
2012 टी20 मैच में इशांत शर्मा और कामरान अकमल के बीच विवाद हुआ और अंपायर को हस्तक्षेप कर स्थिति को शांत करना पड़ा.


हरभजन सिंह vs शोएब अख्तर
2010 के एशिया कप में दोनों खिलाड़ियो के बीच मैदान पर और बाद में होटल में विवाद की खबरें सामने आई थी.


युवराज सिंह vs एंड्रयू फ्लिंटॉफ
2007 टी20 विश्व कप के दौरान दोनो के बीच बहस हुई, जिसके बाद युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 छक्के मारकर इतिहास रच दिया.


शाकिब अल हसन vs अंपायर
2021 में मैच के चलते अंपायर के फैसले से नाराज होकर शाकिब अल हसन ने स्टंप्स को लात मारकर उन्हे उखाड़ फेंका, जिससे उन्हे प्रतिबंधित कर दिया गया.