विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से हमेशा होती रही है.

कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है.

कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.

आइए नजर डालते हैं, 123 टेस्ट मैच के बाद कोहली और सचिन में से किसका रिकॉर्ड बेहतर है.

कोहली ने 123 टेस्ट में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं.

वहीं सचिन ने 123 टेस्ट में 57.25 की शानदार औसत से 10,134 रन बनाए थे.

कोहली ने इस दौरान 31 अर्धशतक और 30 शतक लगाए हैं.

जबकि सचिन ने 123 टेस्ट मैचों के बाद 41 अर्धशतक और 34 शतक ठोके थे.

कोहली जहां एक ओर 210 पारियों में 13 बार नॉटआउट रहे हैं. वहीं सचिन 198 पारियों में 21 बार नाबाद लौटे हैं.

आंकड़े बताते है कि कोहली का टेस्ट करियर शानदार रहा है. लेकिन सचिन उनसे इस फॉर्मेट में एक कदम आगे हैं.