भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच सचिन तेंदुलकर ने खेले हैं.

सचिन ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेले हैं.

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 163 टेस्ट मैच खेले हैं.

वीवीएस लक्ष्मण ने 134 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है.

पूर्व लेग स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 132 टेस्ट मैच खेले हैं.

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने भारत के लिए 131 टेस्ट खेले हैं. वह इस लिस्ट में 5वें पायदान पर हैं.

इसके बाद सुनील गावस्कर का नंबर आता है. उन्होंने 125 टेस्ट मैच खेले हैं.

विराट कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वालों की लिस्ट में 7वें स्थान पर हैं.

कोहली ने 123 टेस्ट मैच खेले हैं.

बता दें कि कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.