बीसीसीआई क्रिकेट से संन्यास ले चुके भारतीय खिलाड़ियों को पेंशन देती है.

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी भी बीसीसीआई की तरफ से पेंशन पाते हैं.

धोनी ने साल 2020 में ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

हालांकि वो अभी भी आईपीएल में खेलते हुए दिखते हैं.

धोनी इस बार भी आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं.

धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 मैच खेले हैं.

इस दौरान धोनी ने टेस्ट में 4876, वनडे में 10773 और टी20 में 1617 रन बनाए हैं.

धोनी की कप्तानी में भारत ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था.

इसके बाद भारत ने उनकी कप्तानी में 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का भी खिताब जीता है.

बता दें कि बीसीसीआई की तरफ से धोनी को हर महीने 70 हजार रुपये पेंशन के रूप में मिलते हैं.