चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला गया.

जहां पर विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया.

कोहली ने इस दौरान 100 रनों की नाबाद पारी खेली.

कोहली के वनडे करियर का यह 51वां शतक है.

इस शतक के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया है कि कोहली अभी 10-15 या उससे भी ज्यादा शतक लगाएंगे.

इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धू ने कहा कि कोहली का यह शतक दर्शाता है कि वो अब इतनी जल्दी रिटायर नहीं होने वाले हैं.

सिद्धू का मानना है कि कोहली अभी दो से तीन साल और खेलेंगे.

कोहली के चैंपियंस ट्रॉफी करियर का यह पहला शतक है.

कोहली के शतक की बदौलत भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेटों से हरा दिया.

कोहली अब भारत के आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए दिखेंगे.