भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को मुकाबला खेला जाना है.

दोनों टीमों के बीच मुकाबला दुबई में खेला जाएगा.

इससे पहले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने भविष्यवाणी की है कि रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ेंगे.

टाइम्स नॉव की रिपोर्ट के मुताबिक युवराज ने कहा कि अगर रोहित फॉर्म में रहते हैं तो सिर्फ 60 गेंदों में ही शतक जड़ देंगे.

युवराज ने कहा कि रोहित की तेज गेंदबाजों के खिलाफ कोई कमजोरी नही है.

उन्होंने कहा कि अगर रोहित लय पकड़ लेंगे तो अकेले ही भारत को मैच जीता देंगे.

रोहित का पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है.

रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ 19 वनडे मैच में 51.35 की औसत से 873 रन बनाए हैं.

इस दौरान उन्होंने 8 अर्द्धशतक और 2 शतक लगाए हैं.

रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के पहले मुकाबले में 36 गेंदों में 41 रन बनाकर भारत को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई थी.