चैंपियंस ट्रॉफी में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया.

इस दौरान बेन डकेट ने शानदार ऐतिहासिक शतक लगाया.

इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

डकेट के वनडे करियर का यह तीसरा शतक है.

उन्होंने 17 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 143 गेंदों में 165 रन बनाए.

चैंपियंस ट्रॉफी में किसी भी बल्लेबाज द्वारा यह सबसे बड़ा स्कोर है.

इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाथन एस्ले के नाम था.

एस्ले ने यूएसए के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2004 में 145 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

वहीं सचिन का चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर 141 रन है.

उन्होंने 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनामा किया था.