चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट ने बनाए हैं.

डकेट ने एक मैच में 165 रन बनाए हैं.

भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं.

उन्होंने खेले गए 2 मैचों में 1 शतक की बदौलत 147 रन बनाए हैं.

दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली भी पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को शतक लगाने के बाद इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

कोहली ने 2 मैचों में एक शतक की मदद से अब तक 122 रन बनाए हैं.

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाया था.

इंग्लिस ने 1 मैच में 118 रन बनाए हैं. वह इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं.

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में ही पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त शतक लगाया था.

उन्होंने 1 मैच में 118 रन बनाए हैं. वह इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं.