रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

अब विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली ने बीसीसीआई को इंफॉर्म कर दिया है कि वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं.

हालांकि कोहली के रिटायरमेंट को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

कोहली ने साल 2021 में आखिरी बार टीम इंडिया की कप्तानी की थी.

कप्तान के तौर पर कोहली एमएस धोनी और रोहित शर्मा से भी आगे हैं.

टेस्ट में कप्तान के तौर पर धोनी ने 60 मैचों में 27 मैच जीते हैं. वहीं 18 में उनको हार का सामना करना पड़ा और 18 मुकाबले ड्रॉ रहे.

रोहित ने कप्तान के तौर पर 24 में 12 मैच जीते हैं. वहीं 9 में उनको हार मिली है और 3 मैच ड्रॉ रहे हैं.

बात करें कोहली की तो उन्होंने 68 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है.

कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 40 मैच जीते हैं. जबकि 17 में हार और 11 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.