रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में सोच रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने बीसीसीआई को इंफॉर्म किया है कि वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं.
हालांकि कोहली की तरफ से रिटायरमेंट को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
कोहली का टेस्ट करियर शानदार रहा है. उन्होंने इस दौरान कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं.
कोहली भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने सात डबल सेंचुरी लगाई है.
कोहली लगातार चार टेस्ट सीरीज में 4 दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2016-17 में यह कारनामा किया था.
कोहली भारतीय कप्तान के तौर पर टेस्ट में सबसे ज्यादा 20 शतक लगाए हैं. वह भारत के सबसे सफल कप्तान हैं, उनकी कप्तानी में भारत ने 68 में से 40 मैच जीते हैं.
कोहली 25 टेस्ट शतक तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं. उन्होंने ये कारनामा 127 पारियों में किया है.
कोहली कैप्टेंसी डेब्यू पर एक मैच में दो शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. उन्होंने 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 115 और दूसरी में 141 रन बनाए थे.
कोहली कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने सात डबल सेंचुरी लगाई है.