विराट कोहली विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं, जिनकी बल्लेबाजी ने टेस्ट क्रिकेट को क्लास और आक्रामकता दी है.



विराट कोहली ने साल 2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ डेब्यू किया और अब तक 123 टेस्ट मैच खेल चुके हैं.



उन्होने टेस्ट क्रिकेट में 46.85 के औसत से कुल 9230 रन बनाए हैं, जिसमे उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 नॉट आउट है.



कोहली ने 2014 में एमएस धोनी के बाद भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली और 68 में से 40 मैचों में भारत को जीत दिलाई.



2018-19 में कोहली की कप्तानी में भारत पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीता, जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक गौरवपूर्ण लम्हा था.



विराट कोहली अपने टेस्ट करियर में अभी तक 30 शतक और 31 अर्धशतक लगा चुके हैं.



साल 2016-17 के दौरान विराट कोहली ने तीन दोहरे अर्धशतक लगाए, जो अपने आप में एक अनोखा रिकॉर्ड है.



कोहली ने 2018 में टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 937 अंकों के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक अंक है.



टेस्ट मैचों में विराट कोहली ने कुल 1027 चौके और 30 छक्के लगाए हैं, जो उनकी टाइमिंग और क्लास को दर्शाती है.



उनकी कप्तानी ने विदेशो में जीत हासिल कर भारतीय टेस्ट क्रिकेट का स्वर्णकाल रचा.