रोहित शर्मा ने बुधवार को अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

रोहित के अचानक संन्यास लेने की वजह उन्हें फेयरवेल मैच खेलने का मौका नहीं मिला. जिस वजह से फैंस काफी निराश हैं.

एमएस धोनी ने साल 2014 में बीच सीरीज में अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था.

धोनी को फेयरवेल टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला. उनके संन्यास के बाद फैंस काफी निराश हुए थे.

राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में 13000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं. साल 2012 में उन्होंने अचानक संन्यास ले लिया.

राहुल को भी फेयरवेल टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला.

वीरेंद्र सहवाग कई बार कह चुके हैं कि वो फेयरवेल मैच खेलना चाहते थे. लेकिन उन्हें ये मौका नहीं मिला.

सहवाग ने टेस्ट में 8000 से भी ज्यादा रन बनाए थे. साल 2015 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

गौतम गंभीर ने भारत की 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी. गंभीर ने टेस्ट क्रिकेट में 4000 से ज्यादा रन भी बनाए.

गंभीर ने फेयरवेल मैच की उम्मीद में दो साल इंतजार किया. लेकिन उन्हें ये मौका नहीं मिला और उन्होंने 2018 में संन्यास ले लिया.