रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

रोहित पहले ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं.

लेकिन रोहित ने टेस्ट से संन्यास लेते हुए बताया कि वो अभी वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे.

रोहित इस समय 38 साल के हैं.

वहीं वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेला जाना है, तब तक रोहित 40 साल के हो जाएंगे.

हालांकि इसके बावजूद रोहित ने वनडे वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा जताई है.

रोहित ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके जहन में 2027 वनडे वर्ल्ड कप है.

रोहित ने 2027 वनडे वर्ल्ड कप जीतने पर कहा कि अगर ऐसा हुआ तो अच्छा होगा.

वहीं रोहित के बचपन के कोच दिनेश लाड ने कहा कि रोहित वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतना चाहते थे, लेकिन टीम क्वालीफाई नहीं कर सकी.

अब रोहित का लक्ष्य 2027 वनडे वर्ल्ड कप जीतना है.