आईपीएल के मैच में चीयरलीडर्स मैच का रोमांच दोगुना कर देती हैं



DNA की रिपोर्ट के अनुसार, चियरलीडर्स एक मैंच का 14,000 से 17,000 रुपये तक कमाती हैं.



Cricfacts के अनुसार कुछ फ्रेनचाइज जैसे CSK, Punjab, Sunrisers Hyderabad, Delhi Capitals इन्हे 12,000 रुपये हर मैच में देती हैं



Mumbai Indians और RCB जैसी टीमें अपनी चियरलीडर्स को लगभग 20,000 प्रति मैंच तक देती हैं



सबसे ज्यादा कमाई KKR की चियरलीडर्स की होती है, जिन्हे 24,000 रुपये प्रति मैच दिया जाता है.



इन्हें इनकी परफॉर्मेंस और टीम के जीतने पर पेमेन्ट के अलावा एकस्ट्रा बोनस भी दिया जाता है



चियरलीडर्स को 5 स्टार होटल में स्टे, फ्री फूड, ट्रेवल और अन्य सुविधाएं भी टीम मैनजमेंट द्वारा दी जाती हैं.



एक Ipl चियरलीडर बनना आसान नही होता, इसके लिए उम्मीदवार का मॉडल और डांसर होना जरुरी होता है.



Ipl में चियरलीडिंग एक ग्लैमर नही बल्कि एक जॉब है, जिसके लिए मेहनत और स्किल की आवश्यकता होती है.