चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल 9 मार्च रविवार को खेला जाना है.

जहां भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा.

इस दौरान विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका होगा.

कोहली को चैंपियंस ट्रॉफी में 800 रन पूरा करने के लिए 54 रनों की जरुरत है.

अगर कोहली ऐसा कर देते हैं तो वह चैंपियंस ट्रॉफी में 800 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.

कोहली ने अब तक 17 मैचों में 746 रन बनाए हैं.

कोहली सिर्फ क्रिस गेल से पीछे हैं. जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 791 रन बनाए हैं.

कोहली इस साल टूर्नामेंट में अब तक 4 पारियों में 217 रन बना चुके हैं.

इस दौरान कोहली ने 1 शतक और इतने ही अर्द्धशतक लगाए हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में कोहली इस समय चौथे स्थान पर हैं.