चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को दुबई में खेला जा रहा है.

जहां भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.

भारतीय टीम इस दुबई की पिच पर चेज करते हुए नजर आएगी.

ऐसे में आइए नजर डालते हैं दुबई में वनडे में सबसे बड़ा रन चेज कितना है.

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सबसे बड़ा रन चेज करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है.

श्रीलंका ने 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ 285 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेटों से मैच जीता था.

बात करें भारत की तो इस पिच पर उन्होंने वनडे में अपना सबसे बड़ा रन चेज 2018 में किया था.

भारत ने इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ 238 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था.

जहां भारतीय टीम ने 9 विकेटों से जीत हासिल की थी.