बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को घोषणा की है कि वो प्लेयर्स की सैलरी बढ़ाने वाली है.

साथ ही प्लेयर्स की मैच फीस में भी बढ़ोत्तरी की बात कही है.

इन सब के बीच बीसीबी ने अब तक पूर्व बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन की चार महीने की सैलरी नहीं दी है.

ऐसा क्यों हुआ है इसके पीछे बीसीबी ने हैरान करने वाला कारण बताया है.

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक शाकिब को साल 2024 के सितंबर से दिसंबर तक की 48 लाख बांग्लादेशी टका की सैलरी नहीं मिली है.

हालांकि बीसीबी ने बताया कि ऐसा इसीलिए हुआ है क्योंकि शाकिब के बैंक अकाउंट्स फ्रीज हो गए थे.

बीसीबी के चेयरमैन नजमुल आबेदीन ने बताया कि अग्रीमेंट के मुताबिक शाकिब को उनकी सैलरी दी जाएगी चाहे वो खेले या नहीं.

शाकिब का बॉलिंग एक्शन भी संदिग्ध पाया गया है जिसकी वजह से उनका चैंपियंस ट्रॉफी में सिलेक्शन नहीं हुआ.

शाकिब आखिरी बार भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान 2024 में खेले थे.

इस दौरान उन्होंने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था.