चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश अपने कैम्पेन की शुरुआत गुरुवार को भारत के खिलाफ करेगा.

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नही हैं.

शाकिब ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले लिया है.

शाकिब को इस समय इलीगल एक्शन की वजह से बॉलिंग करने से संस्पेंड किया गया है.

जिस वजह से उन्हें बांग्लादेश की चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर रखा गया.

शाकिब ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आखिरी मैच भारत के खिलाफ अक्टूबर 2024 में खेला था.

शाकिब इस समय 37 साल के हैं.

ऐसे में अब टीम में वापसी करना उनके लिए काफी मुश्किल होगा.

टेस्ट और टी20 क्रिकेट के बाद शाकिब का अब वनडे करियर भी खत्म हो सकता है.

शाकिब के डेब्यू के बाद ऐसा पहली बार होगा जब बांग्लादेश उनके बिना कोई आईसीसी टूर्नामेंट खेलने उतरेगा.