चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत बुधवार से हो चुकी है.

भारतीय टीम अपना पहला मैच गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलेगी.

ऐसे में इन 7 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजरें होंगी.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में शतक लगाया था. वह बांग्लादेश के लिए खतरा साबित हो सकते हैं.

वहीं बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो पर भी सभी बांग्लादेशी फैंस की नजरें होंगी.

रन मशीन के नाम से मशहूर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का चैपियंस ट्रॉफी में शानदार रिकॉर्ड है.

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजूर रहमान भारतीय बल्लेबाजों को अपनी घातक गेंदबाजी से परेशान कर सकते हैं.

शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल अपना पहला चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे. ऐसे में सभी की नजरें उनके प्रदर्शन पर होगी.

बांग्लादेश के 37 साल के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम का यह आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी हो सकता है. ऐसे में बांग्लादेशी फैंस को उनसे काफी उम्मीदें होंगी.

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से ही मैच का रुख बदलने का दम रखते हैं.