जिंबाब्वे और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को खेला गया.

जहां पर बेन कर्रन ने इतिहास रच दिया.

बेन ने वो कारनाम किया जो आज तक उनके भाई टॉम कर्रन और सैम कर्रन भी नहीं कर पाए.

सैम और टॉम इंग्लैंड के लिए खेलते हैं.

वहीं बेन जिंबाब्वे के लिए खेलते हैं.

सैम और टॉम ने इंग्लैंड के लिए खेलते हुए अभी तक एक भी इंटरनेशनल शतक नहीं लगाया है.

वहीं बेन ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में जबरदस्त शतक लगाया.

इसी के साथ कर्रन फैमिली में शतक लगाने वाले बेन पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

बेन ने नाबाद 118 रन की पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 14 चौके लगाए.

बेन के शतक की बदौलत जिंबाब्वे ने तीसरा मैच जीतकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया.