चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत बुधवार से हो चुकी है.

इस दौरान भारतीय टीम अपना पहला मैच गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलेगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही टीमों के लिए एक खुशखबरी है कि इस मैच के लिए नई पिच का इस्तेमाल होगा.

वैसे तो दुबई की पिच धीमी रहने के लिए जानी जाती है.

लेकिन फ्रेश पिच के इस्तेमाल की वजह से इस मैच की पिच थोड़ी तेज हो सकती है.

जिसकी वजह से शुरुआत में इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकता है.

इसी के साथ बीच के ओवरों में स्पिनर्स को भी पिच से फायदा मिल सकता है.

जिस वजह से इस पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा.

दुबई की पिच पर वनडे में पहली पारी का औसत स्कोर 218 और दूसरी पारी का 198 रन है.

जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं होती है.