भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला रविवार को खेला जाना है.

दोनों टीमों के बीच मुकाबला दुबई में खेला जाएगा.

ऐसे में मोहम्मद शमी ने खुद को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.

जिसके बाद से सबके मन में यही सवाल है कि क्या शमी पाकिस्तान के खिलाफ बिना कुछ खाए खेलेंगे?

शमी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह पिछले 10 साल से सिर्फ रात में खाना खा रहे हैं.

उन्होंने 2015 से नाश्ता और लंच करना बंद कर दिया है.

हालांकि मैच के दौरान शमी को फल वगैरह खाते हुए देखा गया है.

शमी ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उन्होंने 9 किलो वजन कम किया है.

शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी.

जहां उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट झटके थे.