चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महामुकाबला रविवार को खेला जाना है.

जहां भारत का सामना पाकिस्तान से होगा.

दोनों के बीच मैच न्यूट्रल वेन्यू दुबई में खेला जाएगा.

भारत और पाकिस्तान ने इससे पहले वनडे में 77 बार न्यूट्रल वेन्यू पर एक-दूसरे का सामना किया है.

इस दौरान पाकिस्तान का पलड़ा टीम इंडिया पर भारी रहा है.

पाकिस्तान ने 77 मैचों में 40 मुकाबले जीते हैं.

वहीं भारत ने 34 मैच जीते हैं. बाकी बचे तीन मुकाबलों का कोई फैसला नहीं निकला है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक दोनों ही टीमों ने एक-एक मुकाबले खेले हैं.

जहां पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली है.

वहीं भारत ने बांग्लादेश को हराकर जीत के साथ अपने कैम्पेन की शुरुआत की है.