भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को कटक में खेला गया.

इस दौरान रोहित शर्मा ने एक शानदार ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया.

रोहित का यह शतक सिर्फ 76 गेंदों में आया.

वनडे क्रिकेट में रोहित का यह 32वां शतक है.

रोहित ने मैच में कुल 90 गेंदों में 119 रन बनाए.

इस दौरान रोहित ने 12 चौके और 7 छक्के लगाए.

रोहित ने लगभग दो साल बाद वनडे क्रिकेट में शतक लगाया है.

इससे पहले रोहित ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान शतक लगाया था.

रोहित ने इस दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था.

रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ 16 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 84 गेंदों में 131 रन बनाए थे.