रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 90 गेंदों पर 119 रन बनाए

Image Source: PTI

इस शतकीय पारी में रोहित ने 12 चौके और 7 छक्के लगाए

Image Source: PTI

7 छक्के लगाने के बाद रोहित शर्मा ने छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया

Image Source: ICC/X

रोहित शर्मा 267 वनडे मैचों में 338 छक्के लगाकर दुनिया में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं

Image Source: PTI

क्रिस गेल ने 301 वनडे मैचों में 331 छक्के लगाए हैं

Image Source: ICC/X

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम पर दर्ज है

Image Source: ICC/X

शाहिद अफरीदी ने 398 वनडे मैचों में 351 छक्के लगाए हैं

Image Source: ICC/X

ऐसे में रोहित शर्मा को इस लिस्ट में नंबर वन बनने के लिए 13 छक्के और लगाने होंगे

Image Source: PTI

सनथ जयसूर्या 445 वनडे मैचों में 270 छक्कों के साथ चौथे नंबर पर हैं

Image Source: ICC/X

एमएस धोनी 350 वनडे मैचों में 229 छक्कों के साथ पांचवें नंबर पर हैं

Image Source: ICC/X