भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को तीन मैचों की वनडे सीराज का दूसरा मुकाबला खेला गया.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे थे.

जिसके कारण क्रिकेट फैंस और कई बड़े क्रिकेट एक्सपर्ट ने उनकी खूब आलोचना की थी.

यहां तक कि कई बड़े क्रिकेट एक्सपर्ट ने कहा कि अब उन्हें संन्यास भी ले लेना चाहिए.

अब रोहित ने सभी आलोचकों को अपने बल्ले से जवाब दिया है.

रोहित ने दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ एक शानदार शतक जड़ दिया है.

रोहित के वनडे करियर का यह 32वां शतक है.

प्लेयर ऑफ द मैच रोहित ने मैच में कुल 90 गेंदों में 119 रन बनाए.

इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के लगाए.

जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने दूसरा मैच 6 विकेटों से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.