चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मैच गुरुवार को खेला जाना है.

जहां भारत का सामना बांग्लादेश से दुबई में होगा.

इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बड़ा रिकॉर्ड हासिल कर सकते हैं.

रोहित बांग्लादेश के खिलाफ 12 रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में 11,000 रन पूरा कर लेंगे.

इसी के साथ ऐसा करने वाले रोहित दुनिया के 10वें खिलाड़ी बन जाएंगे.

वहीं भारत के लिए यह कारनामा करने वाले रोहित चौथे खिलाड़ी होंगे.

भारत के लिए वनडे में अब तक सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और विराट कोहली ने 11,000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.

रोहित इसी के साथ वनडे में सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.

रोहित ने अब तक 260 पारियां में 10,988 रन बनाए हैं.

वहीं यह कारनामा सचिन ने 276 और कोहली ने सबसे कम 222 पारियों में किया है.