भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जाना है.

दोनों के बीच मुकाबला दुबई में खेला जाएगा.

भारतीय टीम का रिकॉर्ड दुबई में कुछ खास नहीं रहा है.

भारत दुबई में पाकिस्तान के हाथों भी हार झेल चुका है.

पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान दुबई में भारत को 10 विकेटों से मात दी थी.

जहां पर भारत ने 20 ओवरों में 151 रन बनाए थे.

जवाब में पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने बिना विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया.

इस दौरान रिजवान ने 79 और बाबर ने 68 रन बनाए थे.

भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी.

ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की भारत अपनी हार का बदला लेता है या एक बार फिर दुबई में उसे पाकिस्तान से हार मिलेगी.