चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान टीम को एक बड़ा झटका लगा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक फखर जमान चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

फखर पाकिस्तान के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को खेल रहे थे.

इस दौरान फील्डिंग करते समय उन्हें चोट लगी.

पाकिस्तान का अगला मुकाबला भारत से होना है.

दोनों के बीच मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा.

फखर ने भारत के खिलाफ 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में शानदार शतक लगाया था.

जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था.

फखर ने इस दौरान 12 चौकों और तीन छक्कों की बदौलत ताबड़तोड़ 114 रन बनाए थे.

फखर चोट की वजह से बाहर हो गए हैं, इस बात से भारतीय टीम काफी खुश होगी.