चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच बुधवार को खेला गया. जहां पर न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान से हुआ.

इस दौरान फील्डिंग करते समय पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फखर जमान चोटिल हो गए.

इसी के साथ फखर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

अब पाकिस्तान अपना दूसरा मैच 23 फरवरी को खेलेगा.

जहां उनका सामना भारत से दुबई में होगा.

इस मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फखर जमान का रिप्लेसमेंट अनाउंस कर दिया है.

पाकिस्तान टीम में उनकी जगह इमाम उल हक को जगह मिली है.

बाएं हाथ के बल्लेबाज इमाम अब तक पाकिस्तान के लिए 72 वनडे मैच खेल चुके हैं.

इस दौरान उन्होंने 72 मैचों में 48.27 की औसत से 3138 रन बनाए हैं.

इमाम ने वनडे क्रिकेट में 20 अर्द्धशतक और 9 शतक लगाए हैं.