रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया हैं.

इसके बाद से अब टेस्ट टीम में नए कप्तान की जरुरत है.

भारतीय टीम इससे पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में रोहित की कप्तानी में खेलते हुए दिखी थी.

अब भारत को इंग्लैंड दौरे पर जाना है.

जहां 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है.

क्रिकबज के मुताबिक बीसीसीआई टीम के नए कप्तान और स्कॉड की घोषणा करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी.

यह प्रेस कॉन्फ्रेंस 23 मई को होगी.

रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी कर रहे थे.

हालांकि अब बीसीसीआई बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए उन्हें कप्तान नहीं बनाना चाहती है.

रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई शुभमन गिल को टीम का कमान सौंपना चाहती है.