भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को नागपुर में खेला गया.

इस दौरान भारतीय टीम ने IAS की मदद से इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी.

आप अगर सोच रहें हैं कि IAS का मतलब किसी सचमुच के ऑफिसर से है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है.

यहां पर IAS का मतलब भारतीय टीम के तीन खिलाड़ियों से है.

जहां पर I से अय्यर, A से अक्षर और S से शुभमन हैं.

तीनों ही खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम ने आसानी से पहला मुकाबला जीत लिया.

बात करें श्रेयस अय्यर की तो नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए इस खिलाड़ी ने मात्र 36 गेंदों में ताबड़तोड़ 59 रन बनाए.

इसके बाद अक्षर पटेल ने नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदो में 52 रनों का योगदान दिया.

वहीं शुभमन गिल ने 96 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली.

गिल को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.