भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला गया.

इस दौरान रवींद्र जडेजा ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान रच दिया.

जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 3 विकेट झटके.

इसी के साथ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट पूरे कर लिए.

जडेजा ने इस दौरान लिजेंडरी ऑलराउंडर कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

जडेजा भारत के ऐसे दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 से अधिक विकेट और 6000 से ज्यादा रन बनाए हों.

जडेजा ने अब तक टेस्ट में 323, वनडे में 223 और टी20 इंटरनेशनल में 54 विकेट हासिल किए हैं.

जडेजा ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 6641 रन बनाए हैं.

वहीं कपिल देव ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 9031 रन बनाए हैं.

इस दौरान उन्होंने कुल 687 विकेट हासिल किए हैं.