भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया.

इस दौरान नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए अय्यर ने एक ऐसा कारनामा कर दिया है जो इससे पहले कभी नहीं हुआ.

अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 59 रन बनाए.

इस पारी के दौरान अय्यर ने 9 चौके और दो छक्के लगाए.

अय्यर की ताबड़तोड़ पारी भारत की जीत में अहम साबित हुई.

इस दौरान अय्यर नंबर 4 पर खेलते हुए 100 से ऊपर की स्ट्राइक रेट और 50 से ज्यादा की औसत से वनडे में 1000 से अधिक रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए.

लेकिन अलग-अलग बैटिंग पोजिशन पर खेलते हुए कई खिलाड़ी यह कारनामा कर चुके हैं.

साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक नंबर 1 पर बल्लेबाजी करते हुए यह कारनामा कर चुके हैं.

वहीं रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने नंबर 2 पर खेलते हुए यह कारनामा किया है.

पूर्व साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने नंबर 5 पर खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी.