ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच गुरुवार से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला गाले में खेला जा रहा है.

इस दौरान स्टीव स्मिथ ने शुक्रवार को मैच में शतक जड़ दिया है.

स्मिथ का यह टेस्ट क्रिकेट में 36वां शतक है.

इस दौरान स्मिथ ने दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारी में 36वां शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में स्मिथ ने सचिन को पछाड़ा है.

स्मिथ ने यह कारनामा 206 पारियों में किया है.

वहीं सचिन ने 218वें पारी में 36वां शतक लगाया था.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने सबसे कम 200वें पारी में 36वां शतक ठोका था.

स्मिथ का कप्तान के तौर पर यह 17वां शतक है.

वहीं एशिया में स्मिथ का यह 7वां शतक है.