चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है.

ऐसे में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो सकती है.

ऑस्ट्रेलिया ने भले ही वनडे वर्ल्ड कप जीत रखा हो लेकिन उनका चैंपियंस ट्रॉफी में परफॉर्मेंस काफी खराब रहा है.

ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले दो एडिशन में एक भी मैच नहीं जीता है.

ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में तीन मुकाबले खेले थे.

जहां पर उन्हें तीन में से दो मैच में हार मिली थी और एक मैच बारिश की वजह से धूल गया था.

जिस वजह से ऑस्ट्रेलिया 2013 में ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई.

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में ऑस्ट्रेलिया के दो मैच बारिश की वजह से धूल गए थे.

इसके बाद तीसरे मैच में उन्हें हार मिली थी और वह फिर ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गए.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मुकाबला 22 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी.