श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को कोलंबो में खेला गया.

जहां पर श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 174 रनों से मात दे दी है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रनों के मामले में यह श्रीलंका की वनडे में सबसे बड़ी जीत है.

इसी के साथ श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है.

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 281 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 107 रनों पर ही ढेर हो गई.

श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने शतक जड़ा. वहीं कप्तान चरिथ असलंका ने अर्द्धशतक लगाया.

लेफ्ट ऑर्म स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे ने श्रीलंका के लिए सबसे ज्याद चार विकेट लिए.

वहीं वानिंदु हसरंगा और असीथा फर्नांडो ने तीन-तीन विकेट झटके.

मैच में शतक लगाने वाले मेंडिस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

वहीं पहले मैच में शतक और दूसरे मैच में अर्द्धशतक लगाने वाले असलंका को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला है.