चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज होगा.

भारत का पहला मैच बांग्लादेश से है. यह मैच 20 फरवरी को खेला जाएगा.

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्राइज मनी की घोषणा कर दी है.

खास बात यह है कि विनर टीम के साथ-साथ हारने वाली टीम को भी करोड़ों रुपए मिलेंगे.

आईसीसी ने फाइनल मैच जीतने वाली चैंपियन टीम के लिए मोटी रकम रखी है.

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम को 2.24 मिलियन डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपए) मिलेंगे.

फाइनल मैच हारने वाली टीम को 1.12 मिलियन डॉलर (करीब 9.73 करोड़ रुपए) मिलेंगे.

सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को भी मोटी रकम मिलेगी.

सेमीफाइनल की दोनों टीमों को 5 लाख 60 हजार डॉलर (करीब 4.86 करोड़ रुपए) मिलेंगे.

प्राइज मनी को पिछले सीजन के मुकाबले इस बार 53 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है.