भारतीय टीम के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम से बाहर हो गए हैं.

उनकी जगह भारतीय टीम में वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है.

जयसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में अपना डेब्यू किया था.

इसके बाद उन्होंने सीरीज में एक भी मुकाबला नहीं खेला.

हालांकि उनका नाम चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के तीन नॉन ट्रेवलिंग सब्सटीट्यूट में शामिल है.

भारतीय टीम जरुरत पड़ने पर जयसवाल को दुबई बुला सकती है.

अब जयसवाल को रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए मुंबई ने स्क्वाड में शामिल कर लिया है.

मुंबई और विदर्भ के बीच 17 फरवरी को रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

इससे पहले जयसवाल मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में जम्मू कश्मीर के खिलाफ मैच खेल चुके हैं.

इस दौरान जयसवाल जम्मू कश्मीर के खिलाफ दोनों ही पारियों में बड़ा स्कोर करने में नाकामयाब रहे थे.