रोहित शर्मा ने विस्फोटक बैटिंग करते हुए भारत-इंग्लैंड मैच में शतक लगा दिया.

रोहित ने कटक वनडे में करियर का 32वां शतक लगाया.

उन्होंने इस पारी के दम पर कई रिकॉर्ड तोड़े.

रोहित वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

रोहित ने वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है.

गेल ने वनडे करियर के दौरान 331 छक्के लगाए हैं.

जबकि रोहित शर्मा 338 छक्के लगा चुके हैं.

इस लिस्ट में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी टॉप पर हैं.

रोहित ने कटक वनडे में 119 रनों की पारी खेली.

रोहित ने शुभमन गिल के साथ मजबूत साझेदारी निभाई थी.