बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कॉन्ट्रेक्ट के ग्रेड ए में शामिल हैं.

इंसाइड स्पोर्ट के मुताबिक बाबर को सलाना लगभग 96 लाख पाकिस्तानी रुपये मिलते हैं.

जो कि भारतीय रुपयों में 13 लाख के आसपास है.

पीसीबी की तरफ से सभी खिलाड़ी को हर मैच के लिए सैलरी दी जाती है.

जहां हर टेस्ट मैच के लिए लगभग 13 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और टी20 के लिए 4 लाख पाकिस्तानी रुपये मिलते हैं.

बाबर पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. हालांकि वह इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे है.

बाबर का चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा.

जिसकी वजह से पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

इसके बाद पाकिस्तान टीम और बाबर की खूब आलोचना हो रही है.

बाबर को पाकिस्तान सुपर लीग में लगभग 4 करोड़ पाकिस्तानी रुपए की सैलरी मिलती है.