एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत करेगा.

इस बार के एशिया कप के लिए ओमान क्रिकेट टीम ने क्वालिफाई कर इतिहास रच दिया है.

ओमान ने एसीसी मेंस प्रीमियर लीग 2024 में टॉप-2 टीमों की लिस्ट में रहकर एशिया कप में जगह बनाई है.

ओमान ने इतिहास में पहली बार एशिया कप के लिए क्वालिफाई किया है.

ओमान ने एसीसी मेंस प्रीमियर कप में हॉन्गकॉन्ग को हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी.

हालांकि फाइनल मुकाबले में ओमान को यूएई ने 55 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया.

एशिया कप में इस बार 8 टीमें हिस्सा लेंगी.

सभी 8 टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांटा जाएगा.

ऐसे में ओमान को भारत के साथ एक ही ग्रुप में रखा जा सकता है.

जहां ओमान, भारत के लिए कड़ी चुनौती पेश कर सकता है.