चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है.

जहां मेजबान टीम अपने दो मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. वहीं आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान गुरुवार को बांग्लादेश से भिड़ेगी.

इस बीच कप्तान मोहम्मद रिजवान और हेड कोच आकिब जावेद के बीच मतभेद की खबर आ रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक अहम फैसले लेने से पहले रिजवान से कोई बात नहीं हुई इसीलिए ही दोनों के बीच मतभेद हुई है.

कप्तान रिजवान ने खुशदील शाह को टीम में रखने की मांग की थी. जिसके बाद उन्हें टीम में जगह मिली.

लेकिन कोच आकिब जावेद ने बिना किसी से बात किए अपने आप ही फहीम अशरफ को टीम में शामिल कर लिया.

इस फैसले से कप्तान रिजवान बिल्कुल सहमत नहीं थे. जिस वजह से दोनों में मतभेद हुआ है.

वहीं कोच जावेद ने टीम में बाबर को छोड़कर कोई भी अनुभवी खिलाड़ी का न होना टूर्नामेंट से बाहर होने का कारण बताया है.

इसके बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी अहमद शहजाद और मोहम्मद आमिर कोच के इस बयान से खुश नहीं दिखे.

उन्होंने कहा कि यह साफतौर पर एक बहाना है. इस टीम के 6-7 खिलाड़ी आईसीसी टूर्नामेंट खेल चुके हैं.