चैंपियंस ट्रॉफी 2025 19 फरवरी से खेला जा रहा है.

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में ही न्यूजीलैंड के विल यंग और टॉम लेथम ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया था.

इसके बाद हर मैच में किसी न किसी बल्लेबाज के बल्ले से शतक निकला है.

अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को मैच खेला गया.

जहां पर जो रूट और इब्राहिम जादरान ने अपनी-अपनी टीमों के लिए शतक जड़ दिया.

इस दौरान अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रनों से हरा दिया.

इसी के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के सिंगल एडिशन में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड भी कायम हो गया.

टूर्नामेंट में अब तक 11 शतक लग चुके हैं.

इससे पहले सबसे ज्यादा 10 शतक चैंपियंस ट्रॉफी 2002 और 2017 में लगे थे.

वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2006 में 7 शतक देखने को मिले थे.