पत्ता गोभी काटने में कई बार बहुत दिक्कत होती है

पत्ता गोभी कई पत्तों से मिलकर बनती है

जब पत्ता गोभी को काटा जाता है

तो इसके पत्ते बिखरने लगते हैं

ऐसे में पत्ता गोभी को आसानी से काटने के लिए अपनाएं ये टिप्स

सबसे पहले पत्ता गोभी का डंठल कोट ले

इसके बाद कटे डंठल की तरफ से पत्ता गोभी के दो टुकड़े कर लें

अब दोबारा गोभी को बीच में से काट लें

इसके बाद गोभी को हाथ में दबाकर काटना शुरू करें

इस तरह काटने से गोभी आसानी से कट जाएगी.