बहुत से लोग च्युइंगम चबाना काफी पसंद करते हैं

लोग च्युइंगम को लेकर तरह-तरह की बाते बताते हैं

जो एक प्रकार से निराधार होती है

ऐसी ही कहा जाता है कि च्युइंगम सुअर की चर्बी से बनी होती है

हालांकि, च्युइंगम में सुअर के मीट या फैट का इस्तेमाल नहीं होता है

इसके बनाने में किसी भी जानवर का मीट या चर्बी का यूज नहीं किया जाता है

इसे सिर्फ वेज सोर्स के जरिए ही बनाया जाता है

अगर कोई सुअर की चर्बी की वजह से च्युइंगम नहीं खाते हैं तो ये गलत है

इसके बनाने में सॉफ्टनर,फ्लेवरिंग, पॉलीयल कोटिंग का इस्तेमाल किया जाता है

इसमें ब्यूटाडाइन स्टायरिन रबर, आइसोप्रीन, पैराफिन जैसे केमिकल भी होते हैं