चांद और धरती के पर्यावरण में काफी अंतर होता है

धरती की तुलना में चांद पर इंसानी वजन में बहुत बड़ा बदलाव होता है

चांद पर एक व्यक्ति का वजन बहुत ज्यादा कम हो जाता है

इसकी वजह है गुरुत्वाकर्षण (Gravity)

चांद और धरती के गुरुत्वीय त्वरण में अंतर की वजह से ऐसा होता है

चंद्रमा पर व्यक्ति को पृथ्वी की तुलना में कम भार महसूस होता है

चन्द्रमा के गुरुत्वीय त्वरण का मान धरती के मान का 1/6वां हिस्सा होता है

इसलिए, चांद पर व्यक्ति का वजन घटकर 1/6वां भाग हो जाता है

किसी का वजन 84 किलोग्राम है तो चांद पर उसका वजन सिर्फ 14 किलो हो जाएगा